Uttarakhand जब फर्जी दारोगा और सिपाहियों से सामना हुआ पुलिसकर्मियों का, फिर क्या हुआ पढ़िए
रूड़की की भगवानपुर पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरचंदी गांव में एक सफेद रंग की कार में संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन लोग जिनमें एक ने दरोगा की वर्दी पहन रखी थी और अपने को उत्तराखंड पुलिस का बता कर लोगों से अवैध वसूली कर रहे थे।
कोतवाली सिविल लाइन में खुलासा करते हुए एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है जो लोगों पर रौब ग़ालिब कर अवैध वसूली कर रहा था। सूचना पर भगवानपुर पुलिस के उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिरचंदी स्थित सरकारी अस्पताल पर पहुंचे जहां उन्होंने सफेद रंग की टाटा जेस्ट कार रोक ली जिसके अंदर तीन व्यक्ति बैठे थे और ड्राइवर की सीट के बगल वाली सीट पर उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहना दरोगा बैठा था। तीनों लोगों ने अपने को एसटीएफ देहरादून की टीम का होना बताया।
उसके कब्जे से 2,000 रुपये बरामद हुए। साथ ही बताया कि वह रात में घूमकर लोगों को थाने ले जाने का भ्रम दिखाकर उनसे पैसे लेते थे। आरोपी सरवर द्वारा उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों से पैसे की वसूली की जाती थी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)