एचएनबी गढ़वाल विवि ने बढ़ी हुई फीस ली वापस, छात्र आंदोलन का दिखा असर
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रों के आंदोलन को देखते हुए बढ़ी हुई फीस वापस ले ली है, जिन छात्रों ने बढ़ी हुई फीस जमा कर दी थी, उनको भी यह पड़ी हुई फीस वापस कर दी जाएगी।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपने संबद्ध कॉलेजों के रेगुलर कोर्स के छात्रों से 1200 रुपये पंजीकरण शुल्क नहीं लेने का फैसला किया है। जिन छात्रों ने जमा कर दिया है उन्हें 10 दिसंबर तक रिफंड कर दिया जाएगा। इसके लिए छात्रों को अपने कॉलेज के माध्यम से आवेदन करना होगा। छात्रों के बढ़ते दबाव को देखते हुए मंगलवार को विवि के कुलसचिव ने एक आदेश जारी कर प्रथम सेमेस्टर में रेगुलर विषयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों से बढ़ी फीस नहीं लेने का आदेश दिया है। सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए पंजीकरण शुल्क 1200 रुपये यथावत रहेगा।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लागातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)