पंतनगर विश्वविद्यालय छात्रा उत्पीड़न मामला, राज्यपाल ने दिये जांच के आदेश
उत्तराखंड के पंतनगर स्थित कृषि विश्वविद्यालय में छात्रावास में रह रही एक छात्रा के द्वारा हॉस्टल के वार्डन और एक शिक्षक पर उत्पीड़न का आरोप काफी सुर्खियों में आ गया है, राज्य की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इस मामले को स्वत: संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति से तुरंत इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है। राजभवन की ओर से सभी विश्वविद्यालयों में छात्राओं को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने की सख्त हिदायत दी गई है।
दरअसल जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने शिक्षक एवं छात्रावास के वार्डन के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन व कुलपति से की है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शिकायत पर कोताही बरतने के आरोपों के बीच राज्यपाल ने कुलपति से विश्वविद्यालय के महिला छात्रावासों के प्रबंधन के संबंध में रिपोर्ट तलब की है। छात्रा की शिकायत की जांच कर कठोर कार्रवाई के निर्देश कुलपति को दिए गए हैं।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)