पूर्व केन्द्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद का रुड़की के एक अस्पताल में निधन, कोरोना से हुए थे संक्रमित
पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद का रुड़की में देहांत हो गया है, काजी रशीद मसूद को रुड़की के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। इससे पहले काजी रशीद मसूद कोरोना संक्रमित होने के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार आया था, जिसके बाद उन्हें उनके निवास सहारनपुर लाया गया था। रशीद मसूद के भतीजे इमरान मसूद ने बताया कि काजी रशीद मसूद को दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण हो गया था जिसके बाद उनको दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद वो वापस सहारनपुर आ गए थे लेकिन उसके बाद फिर उनकी तबीयत खराब होने के कारण उनको रुड़की के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार सवेरे उनकी मृत्यु हो गई।
काजी रशीद मसूद लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सांसद रहे हैं, लोकसभा का चुनाव उन्होंने जनता दल के टिकट पर लड़ा था।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)