उत्तराखंड के चार जिलों के लिए भारी बर्फबारी का अलर्ट, देहरादून में भी बारिश की संभावना
उत्तराखंड में अब ठंड की शुरुआत हो गई है, सवेरे और शाम को उत्तराखंड के पहाड़ों में ठंड पड़ रही है तो वहीं ऊंची हिमालय की चोटियों पर बर्फबारी हुई है। इस सबके बीच मौसम केंद्र की ओर से उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों खासकर देहरादून में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। आइए आपको बताते हैं कि कब बर्फबारी हो सकती है और कहां-कहां बारिश हो सकती है….
मौसम विभाग ने 26 और 27 नवंबर को देहरादून में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है। वहीं, चार पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में 26 नवंबर को भारी बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में इस सप्ताह से कोहरा बढ़ सकता है वहीं बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड में इजाफा भी हो सकता है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने के लिए और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)