उत्तराखंड : पलायन को लेकर CM त्रिवेन्द्र का बड़ा खुलासा, हैरानी होगी आपको भी जानकर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य से हो रहे पलायन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, खुलासे में जो तथ्य सामने निकल कर आ रहे हैं वो हैरान कर देने वाले हैं।
मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना सप्ताह की कड़ी में अल्मोड़ा में मनाए गये युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में राज्य में पलायन का अध्ययन करने के लिए पलायन आयोग का गठन किया गया, मुख्यमंत्री ने बताया कि पलायन आयोग की रिपोर्ट में जो तथ्य निकल कर सामने आया वो हैरान कर देने वाला था। आयोग की रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तराखंड में पलायन उन इलाकों से ज्यादा हो रहा है जहां अच्छी शिक्षा और ज्यादा विकास हो रहा है। इसके लिए उन्होंने सड़क बनने का उदाहरण दिया मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन इलाकों तक सड़क पहुंच गई है वहां से पलायन की गति ज्यादा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पिछले कई सालों से राज्य से हुए भारी पलायन के पीछे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को कारण बताया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद थे। CM Trivendra Singh Rawat and Kiren Rijiju in Almora, Uttarakhand
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)