गौचर मेला शुरू, पहली बार आयोजित हो रही है रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता, CM ने भी अलकनंदा नदी में लुत्फ उठाया Chamoli News
69वें गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले (Gauchar Festival) की शुरुआत हो गई है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया। इससे पहले मेलाध्यक्ष और चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया सहित मेला समिति और स्थानीय लोगो ने रावल देवता के मंदिर में पूजा की। यहां पुजारियों द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना और अन्य कार्यक्रम संपन्न किए गए। जिसके बाद मेला मैदान में ध्वजारोहण के साथ मार्च पास्ट स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित किया गया।
गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बख्तावर सिंह को सम्मानित किया। तस्वीरें देखें….
इस मेले में पहली बार रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, Chief minister Trivendra Singh Rawat ने कहा कि एडवेंचर टूरिज्म की प्रदेश में प्रबल संभावनाएं हैं। गौचर मेले में पहली बार आयोजित हो रही रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। चमोली में एडवेंचर टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलकनंदा नदी में राफ्टिंग कराना जिले में पर्यटन को नई ऊंचाइयां देगा।
इस अवसर पर क्षेत्र के विकास के लिए ₹155.44 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने अलकनंदा नदी पर बाढ सुरक्षा कार्य, गौचर बाईपास मोटर मार्ग, कर्णप्रयाग-नैनीसैंण-बडसोली सड़क निर्माण करने, चटवापीपल में घाट सौन्दर्यीकरण , गौचर में बहुमंजिला पार्किंग व GIC मालसी में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा भी की।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)