Skip to Content

उत्तराखंड : एक साथ 10 मौतों से गांंव में कोहराम, बच सकती थी कई की जान अगर….

उत्तराखंड : एक साथ 10 मौतों से गांंव में कोहराम, बच सकती थी कई की जान अगर….

Closed
by October 14, 2019 News

उत्तराखंड में एक गांव में 10 लोगों की मौत होने से कोहराम मचा हुआ है, पूरे इलाके में शोक की लहर है और 10 लोगों की मौत अपने पीछे कुछ सवालों को छोड़कर गई है। दरअसल उत्तराखंड के चमोली जिले के बलाण गांव में पहले एक शख्स की तबीयत खराब हुई और उसको जब गांव वाले अस्पताल ले जा रहे थे दो रास्ते में रात होने के कारण लोग एक होटल में रुके, जहां उस शख्स की मौत हो गई । उसके बाद उस शख्स के अंतिम संस्कार के लिए गांव से एक दर्जन से ज्यादा लोग एक मैक्स में सवार होकर चले, रास्ते में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 9 लोगों की मौत की अभी तक पुष्टि हो चुकी है।

हादसा चमोली जिले के देवाल-घेस मोटरमार्ग पर रविवार को उस वक्त हुआ, जब यात्रियों से भरा मैक्स वाहन वलाण से देवाल की ओर आ रहा था। जैसे ही वाहन काली ताल के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में अब तक 9 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। वाहन में 16 से ज्यादा लोग सवार थे, जबकि वाहन की कैपिसिटी सिर्फ 9 लोगों की थी। 

उत्तराखंड के दूरदराज के चमोली जिले में स्थिति सुदूर इलाके में दूरसंचार की सुविधा भी नहीं है, जिस जगह पर दुर्घटना हुई वहां से 30 किलोमीटर वाहन से जाकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को घटना की सूचना दी, घटनास्थल पर किसी तरह का दूरसंचार नेटवर्क नहीं होने के कारण घटनास्थल पर राहत दलों को और स्थानीय लोगों को पहुंचने में घंटों लग गए, इस कारण भी कई घायलों ने दम तोड़ दिया। वाहन की कैपेसिटी केवल 9 सवारियों की थी लेकिन वाहन में डेढ़ दर्जन के करीब लोग सवार थे । ओवरलोडिंग इस दुर्घटना का एक बड़ा कारण है ऐसे में यह साफ है कि थोड़ी सी सावधानियां इस दुर्घटना को भी रोक सकती थी और दुर्घटना की स्थिति में कई लोगों की जान भी बचा सकती थी।

( उत्तराखंड के नंबर वन, न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन पर क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media