देहरादून में धधक रहे दो छात्र आंदोलन, सरकार और प्रशासन पर अनसुनी करने का लगा रहे आरोप
देहरादून में इस वक्त दो छात्र आंदोलन लगातार जोर पकड़ रहे हैं, एक ओर जहां पिछले डेढ़ महीने से निजी आयुष कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में फीस बढ़ाने को लेकर आयुष के छात्र देहरादून में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं पिछले एक-दो हफ्ते से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र भी बढ़ी हुई फीस को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।
धरना प्रदर्शन कर रहे निजी आयुष कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के आंदोलन को लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों और छात्र संगठनों का सहयोग मिल रहा है। गुरुवार को निजी आयुष कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों ने देहरादून में जहां आयुष मंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया वहीं डीएवी पीजी कॉलेज में एचएनबी गढ़वाल विवि की फीस बढ़ोत्तरी का विरोध बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को छात्रों ने कॉलेज प्रिंसिपल के ऑफिस में काली स्याही पोत दी। साथ ही प्रिंसिपल की नेम प्लेट को भी काले रंग से रंग दिया। कार्यवाहक प्रिंसिपल को छात्रों ने नौ घंटे तक बंधक बनाकर रखा। देर शाम गढ़वाल विवि ने एग्जाम फॉर्म भरने की डेट तो बढ़ा दी, लेकिन फीस पर कोई फैसला नहीं हुआ है।
इधर आयुष छात्रों का आरोप है कि निजी आयुष कॉलेज और विश्वविद्यालय अदालत के आदेश के बावजूद फीस कम नहीं कर रहे हैं तो वहीं निजी आयुष कॉलेज और विश्वविद्यालयों का कहना है कि मामला अदालत में है और छात्र जिस फीस को देने की बात कर रहे हैं उसमें विश्वविद्यालय और कॉलेज चलाने मुश्किल हो जाएंगे। वहीं आयुष छात्रों का आरोप है कि राज्य के कुछ बड़े राजनीतिक नेता इन आयुष कॉलेज और विश्वविद्यालयों को चलाते हैं इसलिए सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। कुल मिलाकर छात्र आंदोलनों के कारण देहरादून में दिन में कई जगह पर पुलिस को व्यवस्था को बनाए रखने में काफी मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा है, वहीं छात्र आंदोलनों के जोर पकड़ने के बावजूद भी इनसे किसी तरह की आधिकारिक बातचीत को अभी शुरू नहीं किया गया है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)