सभी चैनलों में पांच राज्यों का एग्जिट पोल आ गया, पढ़िए कहां बन रही है किसकी सरकार
राजस्थान और तेलंगाना में आज शाम मतदान खत्म हो गया, इसके साथ ही अब पांच राज्यों में चुनाव संपन्न हो गया है, बस इंतजार किया जा रहा है 11 दिसंबर का, जब इन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, ये साफ हो जाएगा । लेकिन इस सबके बीच विभिन्न राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, ये विभिन्न टेलीविजन चैनलों के एक्जिट पोल बता रहे हैं । हालांकि एक्जिट पोल हमेशा सही नहीं होते लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम यहां बता दें कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी, इसको लेकर क्या कहना है विभिन्न चैनलों के एक्जिट पोल में..
छत्तीसगढ
इंडिया टीवी -बीजेपी को 42- 50 , कांग्रेस- 32-38 अन्य- 6-8
आज तक—- बीजेपी- 21-31 कांग्रेस- 55-65 अन्य- 4-8
एबीपी सीएसडीएस —- बीजेपी- 52 , कांग्रेस- 35 , अन्य- 3
टाइम्स नाउ —–बीजेपी- 46 कांग्रेस- 35 अन्य- 9
———–
मध्य प्रदेश
इंडिया टीवी— बीजेपी- 122- 130 कांग्रेस- 86-92 अन्य- 12-18
आज तक – एक्सिस बीजेपी- 111 कांग्रेस- 113 अन्य- 6
एबीपी – सीएसडीएस बीजेपी- 94 कांग्रेस- 126 अन्य- 10
टाइम्स नाउ बीजेपी- 126 कांग्रेस- 89 अन्य- 15
—————–
राजस्थान
इंडिया टीवी —- बीजेपी- 80- 90 , कांग्रेस- 100- 110 , अन्य- 7-11
आज तक एक्सिस — बीजेपी- 55-72 कांग्रेस- 119- 141 अन्य- 4-11
एबीपी – सीएसडीएस– — बीजेपी- 83 कांग्रेस- 101 – अन्य- 15
टाइम्स नाउ — ——बीजेपी- 85 — कांग्रेस- 105 — अन्य- 9
—————-
तेलंगाना
इंडिया टीवी — टीआरएस- 62-70 , बीजेपी-6-8 , कांग्रेस गठबंधन -33-41 अन्य- 6-8
आज तक — टीआरएस- 79- 91 , बीजेपी- 1- 3 , कांग्रेस गठबंधन – 21- 33 , अन्य-4- 7
टाइम्स नाउ — टीआरएस- 66 , बीजेपी- 7 , कांग्रेस गठबंधन -37 , अन्य- 9
—————–
मिजोरम
टाइम्स नाउ — कांग्रेस 16 – एमएनएफ 18 – अन्य- 6
रिपब्लिक सी वोटर — कांग्रेस 14- 18 — एमएनएफ 16-20 अन्य- 3-10
Mirror News
(लगातार हमारे अपडेट पाने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)
( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)