Skip to Content

योगी और ओवैसी चुनावी राजनीति के केंद्र में, उत्तराखंड विधानसभा सत्र शुरू और दूसरी बड़ी खबरें

योगी और ओवैसी चुनावी राजनीति के केंद्र में, उत्तराखंड विधानसभा सत्र शुरू और दूसरी बड़ी खबरें

Be First!
by December 4, 2018 News

4 December 2018

1 यूपी के बुलंदशहर में सोमवार को गोकशी के नाम पर हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, और 60 लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई है। इस हिंसा में एक कोतवाल सहित एक युवक की मौत हो गई थी। यूपी पुलिस के एडीजी आनंद कुमार ने बताया कि बुलंदशहर में अब हालात पूरी तरह काबू में हैंं।

2 अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, मिल रही खबरों के अनुसार आयोग आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर के चुनाव आम चुनाव के साथ करवा सकता है।

3 आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और 4 अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई ने अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है, सीबीआई का आरोप है कि इन लोगों ने 54 कंपनियां बनाकर काला धन एकत्र किया।

4 दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने में नाकाम रहने पर और एनजीटी के पुराने आदेश का पालन नहीं करने पर एनजीटी ने दिल्ली सरकार पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है, ये जुर्माना सरकार के अधिकारियों के वेतन से वसूला जाएगा।

5 मुंबई में गोरेगांव के पास जंगल में लगी आग को बुझा लिया गया है, 4 किलोमीटर में फैली इस आग को बुझाने में 10 दमकल गाड़ियों को लगाया गया और 12 घंटे से ज्यादा का समय लगा।

6 तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान ए आई एम आई एम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला किया है, ओवैसी ने कहा कि योगी, मोदी की जबान बोल रहे हैं और ये देश उनके अब्बा का है उनको यहां से कोई निकाल नहीं सकता। दरअसल योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ओवैसी को निजाम की तरह यहां से भागना होगा।

7 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना में एक रैली के दौरान टीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव पर हमला बोला और कहा कि वो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और खाओ कमिशन राव बन गए हैं, राहुल ने कहा कि राव, पीएम मोदी के इशारे पर काम करते हैं।

8 दुनिया में सबसे ज्यादा प्राकृतिक गैस का उत्पादन करने वाला देश कतर अब तेल उत्पादक देशों के समूह से बाहर निकलने का फैसला ले चुका है, कतर का कहना है कि वो अब सिर्फ गैस के उत्पादन पर ध्यान देगा।

9 उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है, जो 3 दिन तक चलेगा। सरकार जहां सदन में अनुपूरक बजट पेश करने वाली है वहीं विपक्ष गैरसैंण और मीटू मेंं फंसे भाजपा नेता जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

10 उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सवेरे सवेरे भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर 3 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र हरियाणा के यमुनानगर में था।

Mirror News

(हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे फेसबुक पेज को LIKE या Follow करें )

( आप भी अपने विभिन्न विषयों पर आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media