उत्तराखंड के कई जिलों में फिल्म केदारनाथ के प्रदर्शन पर रोक, डीएम ले रहे हैं ये फैसला
उत्तराखंड के कई जिलों में फिल्म केदारनाथ के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है, इन जिलों में पौड़ी, उधम सिंह नगर नैनीताल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, टेहरी और देहरादून शामिल हैंं। यह रोक इन जिलों के जिलाधिकारियों के द्वारा लगाई गई है, दरअसल केदारनाथ फिल्म को लेकर उत्तराखंड में हो रहे लगातार विवाद को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सतपाल महाराज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी और इस कमेटी के अनुसार जिलों में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कानून और व्यवस्था की स्थिति में जिला अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को अधिकार दे दिए गए थे कि वह अपने जिले में फिल्म पर रोक लगा सकते हैं। दरअसल उत्तराखंड में हिंदू संगठन और साधु-संत इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका आरोप है कि फिल्म में धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। अब देखना यह है कि आज शुक्रवार है और फिल्म रिलीज हो रही है ऐसे में दूसरे जिलों में क्या फिल्म प्रदर्शित हो पाएगी या नहीं।
Mirror News
(लगातार हमारे अपडेट पाने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)
( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)