Skip to Content

PM Modi ने BRICS बैठक में आतंकवाद का मुद्दा उठाया, कहा देशों में सुरक्षा सहयोग बढ़ाने की जरुरत

PM Modi ने BRICS बैठक में आतंकवाद का मुद्दा उठाया, कहा देशों में सुरक्षा सहयोग बढ़ाने की जरुरत

Closed
by November 15, 2019 News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में ‘बहुत सार्थक’ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद बृहस्पतिवार देर रात स्वदेश रवाना हो गये। इस शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स के सदस्य देशों ने व्यापार, नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी एवं संस्कृति के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की।
मोदी पांच सबसे उभरती अर्थव्यवस्थाओं– ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन बहुत ही सार्थक रहा। हमने व्यापार, नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी एवं संस्कृति के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने के लिए उपयोगी बातचीत की। भावी विषयों पर ध्यान देने से निश्चित ही सहयोग और गहरा होगा जिससे हमारे संबंधित देशों के लोगों को लाभ होगा।’’ यह छठी बार है कि जब मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। पहली बार उन्होंने 2014 में फोर्टालेजा में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया था। यह शहर भी ब्राजील में ही स्थित है।

आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए ब्रिक्स देशों की रणनीति पर पहले सेमिनार के आयोजन पर पीएम मोदी ने खुशी ज़ाहिर की। पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स देशों के ऐसे प्रयासों से संगठित अपराध पर अंकुश लगेगा और सशक्त ब्रिक्स सुरक्षा सहयोग को बल मिलेगा। मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानवता के साथ साथ विकास के लिए बड़ा खतरा है, इससे निपटने के लिए देशों में सुरक्षा सहयोग और बढ़ाना होगा। PM Modi raised the issue of terrorism in BRICS Summit 2019 Brazil.

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media