कश्मीर में दो आतंकवादी ढेर और देश, विदेश और उत्तराखंड की दूसरी बड़ी खबरें
6 November 2018
1 जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों के पास बड़ी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया गया है। इलाके में अभी सर्च अभियान जारी है।
2 परमाणु हथियारों से लैस भारतीय पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने पूरी की पहली गश्त, इसके बाद भारत जल, थल और आकाश से परमाणु हमला करने वाला देश बन गया है । इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने आईएनएस अरिहंत की टीम से मुलाकात की और कहा कि ये देश की सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण कदम है । मोदी ने कहा कि ये हमारे वैज्ञानिकों और जवानों की मेहनत का परिणाम है ।
3 दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जोंग सुक आज अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित दीपोत्सव में और महारानी सूरीरत्न के नए स्मारक की आधारशिला स्थापना समारोह में भाग लेंगी। कल सूक ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
4 पूरा दिल्ली-एनसीआर स्मॉग की चपेट में है और लोगों को सुबह-सुबह सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। दिल्ली में कई जगहों पर हवा की क्वॉलिटी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि तापमान गिरने के चलते लोगों का हल्की ठंड का अहसास भी होने लगा है।
5 दारुल उलूम देवबंद ने एक अजीबो-गरीब फतवा जारी कर कहा है कि महिलाओं के लिए नाखून काटना और नेल पॉलिश लगाना इस्लाम के खिलाफ है, फतवे में कहा गया है कि इस्लाम में महिलाएं नाखून पर मेहंदी लगा सकती हैं, नेल पॉलिश गैर इस्लामिक है ।
6 महाराष्ट्र में अवनि नाम की बाघिन की मौत के बाद अब उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में ग्रामीणों ने एक बाघिन को पीट-पीटकर मार डाला है, दरअसल बाघिन द्वारा एक आदमी पर हमला किया गया था , जिसकी अस्पताल में मौत हो गई । बाघिन अवनि की मौत पर केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी रोष जताया है।
7 उत्तराखंड में ओला कैब के संचालन पर रोक लगा दी गई है और इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिये गए हैं । दरअसल इन कैब के खिलाफ टैक्सी यूनियनों की ओर से नियम तोड़ने की शिकायत की गयी थी ।
8 उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है, जिससे मैदानों पर ठंड पड़ रही है । अगले 24 घंटे भी मौसम के ऐसा ही बने रहने की संभावना है ।
9 अमेरिका में कांग्रेस के दोनों सदनों के लिए आज मध्यावधि चुनाव हो रहा है । विशेषज्ञों के मुताबिक प्रतिनिधि सभा पर डेमोक्रेट्स का कब्ज़ा होने की उम्मीद है, वहीं सीनेट में रिपब्लिकन्स का दबदबा कायम रह सकता है।
10 अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं, तेल निर्यात, शिपिंग औऱ बैंकिंग क्षेत्र पर इन प्रतिबंधों का असर पड़ेगा। अमेरिका ने ईरान से तेल आयात करने के लिए भारत और चीन समेत 8 देशों को तात्कालिक राहत दी है, ईरान ने प्रतिबंधों को खारिज कर दिया है।
Editorial Panel, Mirror News
(हमसे जुड़ने के लिए Click करें)
( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )