दो भारतीय युद्धपोत गुजरेंगे युद्ध जैसे हालात से, अमेरिका और जापान भी होंगे साथ
भारत, जापान और अमेरिका की नौ-सेनाओं का संयुक्त अभ्यास 7 जून से अमेरिका के गुआम में शुरू हो रहा है, इसे मालाबार एक्सरसाइजके नाम से जाना जाता है। इस एक्सरसाइज में तीनों देश की नौ सेनाएं मिलकर अपने युद्ध कौशल को और निखारने की कोशिश करते हैं।
( ताजा समाचारों के लिए CLICK करें)
इस बार इस एक्सरसाइज में भारत के तीन युद्धक शिप भाग ले रहे हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईएनएस शक्ति, सह्याद्रि और कमोर्ता इस एक्सरसाइज में भाग लेंगे। ये तीनों वॉरशिप ईस्टर्न फ्लीट में तैनात हैं और अभी साउथ ईस्ट एशिया और पश्चिमी पैसिफिक इलाके में तैनात हैं और इन्हें सात जून को अमेरिका के गुआम तट पर पहुंचने के आदेश दे दिये गये हैं।
इन तीनों शिप के साथ एक ऑयल टेंकर और एक PI8 विमान भी भेजा जा रहा है, मालाबार एक्सरसाइज़ पिछले 26 साल से इंडो पैसिफिक क्षेत्र में आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए तीनों देशों के बीच सामंजस्य के लिए होता है, पिछले साल ये भारत के तट पर हुआ था। अमेरिका की ओर से यूएसएस रोनाल्ड रीगन और चांसलर्स विले जैसे युद्धपोतों के इस खास एक्सरसाइज में शामिल होने की खबर है।
Mirror News
( हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें)
( For Latest News Update CLICK here)
( अपने आर्टिकल, विचार और जानकारियां हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)