ये है दुश्मन का काल, देखिए भारत के खुद के बनाए हथियार का दहलाने वाला परीक्षण
भारत ने 26 सितंबर को अस्त्र मिसाइल का परीक्षण किया, इसका परीक्षण कलाइकुंडा वायुसेना स्टेशन के पास सुखोई-30 लड़ाकू विमान के जरिये किया गया, ये परीक्षण पूरी तरह सफल रहा और आने वाले समय में ये मिसाइल भारतीय वायुसेना की एक बड़ी ताकत बनने वाली है । परीक्षण का वीडियो आप इस आर्टिकल के अंत में देख सकते हैं ।
आपको बता दें कि इस मिसाइल को भारत में ही डीआरडीओ ने बनाया है जिसमें ठोस ईधन रॉकेट का इस्तेमाल होता है और ये मिसाइल हवा से हवा में मार करने के काम आती है।
भारत द्वारा बनाया ये पहला प्रक्षेपास्त्र है जो हवा से हवा में मार कर सकता है, और इसकी कारगर रेंज भी अदृश्य है और मिसाइल दुश्मन के जहाजों को दिखाई भी नहीं देती ।
ये एक लेजर और हीट गाइडेड मिसाइल है जो दुश्मन के लड़ाकू विमानों को हवा में ही खत्म कर सकती है, इस परीक्षण के बाद अब वायुसेना इसे औपचारिक रूप से अपने हथियारों में शामिल करने वाली है । परीक्षण का वीडियो देखें….
[fvplayer src=”https://m.youtube.com/watch?v=5xwu6yGteLo”]
Mirror News