जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, पीएम मोदी ने कहा कि वह राज्यसभा में एक उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे
16 July. 2022. New Delhi. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आगामी 6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार होंगे। दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदीप धनखड़ के नाम का ऐलान किया, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर जगदीप धनखड़ को एनडीए का उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी जताई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं। वह अपने साथ एक शानदार कानूनी, विधायी और गवर्नर करियर लेकर आए हैं। उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की भलाई के लिए काम किया है। खुशी है कि वह हमारे वीपी उम्मीदवार होंगे। जगदीप धनखड़ जी को हमारे संविधान का उत्कृष्ट ज्ञान है। वह विधायी मामलों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। मुझे विश्वास है कि वह राज्य सभा में एक उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे।
संख्या बल के लिहाज से देखा जाए तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद पर होने वाले चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है, हालांकि अभी विपक्ष की ओर से किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। वहीं राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू हैं जबकि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा हैं। राष्ट्रपति पद पर भी संख्या बल के लिहाज से एनडीए की जीत सुनिश्चित है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)