ऋषभ पंत को जलती कार से निकालने वाले ड्राइवर और कंडक्टर गणतंत्र दिवस के दिन सम्मानित होंगे, मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा
1 Jan. 2023. Dehradun. भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर को उत्तराखंड सरकार के द्वारा गणतंत्र दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह जानकारी दी है, धामी ने कहा कि ड्राइवर और कंडक्टर के द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना ऋषभ पंत को सही समय पर बचाया गया, जिसके कारण आज वह स्वस्थ होने की स्थिति में हैं।
दरअसल दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते समय नारसन सीमा पर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था, कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर चली गई और कार में आग भी लग गई। इस दौरान हरियाणा रोडवेज की बस वहां से गुजर रही थी, ड्राइवर ने बस रोकी और ड्राइवर और कंडक्टर ने घटनास्थल पर पहुंचकर चलती कार के अंदर से ऋषभ पंत को बाहर निकाला। आगे आप उस वक्त का एक वीडियो भी देख सकते हैं।
नींद नहीं थी घटना का कारण
शनिवार को बीसीसीआई और डीडीसीए के अधिकारी ऋषभ पंत का हालचाल जानने और उनसे मुलाकात करने के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे हुए थे, इस दौरान डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने इलाज करा रहे क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात की है। श्याम शर्मा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने उनको बताया कि उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट नींद आने की वजह से नहीं हुआ है बल्कि वह सड़क पर एक गड्ढे से बचने के चक्कर में गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठे थे।
घटना के वक्त का वीडियो
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)