अब NDA की परीक्षा दे पाएंगी लड़कियां, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
देश की महिलाओं और बेटियों के लिए आज की सबसे बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट से है। अब एनडीए की परीक्षा में शामिल हो सकेंगी लड़कियां। सुप्रीम कोर्ट ने अपने बड़े आदेश में कहा है कि दाखिले पर बाद में फैसला लिया जायेगा।
दरअसल इस साल 5 सितंबर को एनडीए की परीक्षा है, हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि तमाम महिलाएं या बेटियां सैनिक स्कूलों में पढ़ सकेंगी, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए कहा कि लड़कियां एनडीए की परीक्षा दे पाएंगी और दाखिले पर फैसला बाद में होगा।
यह अपने आप में एक ऐतिहासिक फैसला है, अभी तक देश की लड़कियों को एनडीए की परीक्षा देने की अनुमति नहीं थी, लेकिन जिस तरह से हर जगह देश की महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं ऐसे में भारतीय फौज में भी उनके लिए लगातार रास्ते खुल रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)