Video ये है भारत का अपने ही देश में बना ड्रोन रुस्तम-2, सुरक्षाबलों के आएगा काम
0
Be First!
भारत ने देश में ही बने ड्रोन रुस्तम-2 का सफल परीक्षण कर लिया है, इस ड्रोन का परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग में किया गया।
DRDO पिछले काफी समय से इस मानव रहित विमान पर काम कर रहा था।
इस विमान या ड्रोन को भारत के ही वैज्ञानिकों ने विकसित किया है।
ये ड्रोन सुरक्षाबलों के खास काम आएगा, देश में हो या दुश्मन की सीमा में ये ड्रोन रेकी और खोजबीन में माहिर होगा।
यहां आप इस ड्रोन के परीक्षण उड़ान का वीडियो देख सकते हैं, इस ड्रोन में हथियार लगाने की भी योजना बनाई जा रही है।
[fvplayer src=”https://www.youtube.com/watch?v=ZqYG81i-ReM&feature=youtu.be”]
News desk, Mirror