हिम्मत के साथ बात कीजिए, दुनिया सुनने को आतुर है, विदेश यात्रा से लौटकर बोले पीएम मोदी
25 May. 2023. New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 3 देशों की विदेश यात्रा खत्म कर स्वदेश वापस आ गए हैं, दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने स्वागत किया, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “मैं आप से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना, हिम्मत के साथ बात कीजिए, दुनिया सुनने को आतुर है। जब मैं यह कहता हूं कि हमारे तीर्थ क्षेत्रों पर हमले स्वीकार नहीं हैं तो दुनिया भी मेरे साथ दिखती है।” पीएम मोदी ने कहा कि “इस यात्रा के दौरान जितना समय मुझे उपलब्ध था उसका पल-पल मैंने देश की बात करने में, देश की भलाई के लिए निर्णय करने में अपना समय पूरी तरह से उपयोग किया।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “मैं दुनिया के देशों में जाकर के, दुनिया के महापुरुषों से मिल कर के हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं, हिंदुस्तान की युवा पीढ़ी के Talent की चर्चा करता हूं और अवसर मिलने पर भारत के नौजवान कैसा पराक्रम कर के दिखलाते हैं, ये मैं दुनिया में जा कर बतलाता हूं। मेरे देश की महान संस्कृति का गौरवगान करते हुए मैं आंखें नीची नहीं करता हूं, आंखें मिला कर बात करता हूं।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सब इसलिए संभव हो पाया क्योंकि देश की जनता ने इस देश को एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार दी है।
वहीं इस मौके पर मौजूद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान विदेशी नेताओं ने जिस तरीके से प्रधानमंत्री को आदर दिया, सम्मान दिया, वो यह बताता है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व के प्रति किस प्रकार का विश्वास है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)