Skip to Content

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमलों और अलगाववादी तत्वों का मामला ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के सामने उठाया, PM Narendra Modi Australia Visit

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमलों और अलगाववादी तत्वों का मामला ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के सामने उठाया, PM Narendra Modi Australia Visit

Closed
by May 24, 2023 News

24 May. 2023. International Desk. पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों का मामला ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के सामने उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के संबंध में हमने पहले भी बात की थी, और आज भी हमने बात की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के सौहार्दपूर्ण रिश्तों को कोई भी तत्त्व अपने विचारों या अपने एक्शन से आघात पहुंचाए, यह हमें स्वीकार्य नहीं है। प्रधान मंत्री एल्बनिसी ने इस सन्दर्भ में जो कदम उठाए हैं, मैं उसके लिए उनका धन्यवाद देता हूँ और साथ ही उन्होंने मुझे एक बार फिर आश्वस्त किया कि वो ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त action लेते रहेंगे।

दरअसल तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण के तहत ऑस्ट्रेलिया यात्रा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ सिडनी में एडमिरल्टी हाउस में द्विपक्षीय बैठक की।

प्रधानमंत्री मोदी के एडमिरल्टी हाउस में आगमन पर औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। दोनों नेताओं ने मार्च 2023 में नई दिल्ली में आयोजित हुए वार्षिक नेताओं के प्रथम शिखर सम्मेलन की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए बहुआयामी भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और व्यापक एवं मज़बूत बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। विचार-विमर्श के दौरान रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, महत्वपूर्ण खनिजों, शिक्षा, प्रवासन और गतिशीलता एवं लोगों से लोगों के बीच संबंधों में सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया। दोनों नेताओं ने भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी व्यवस्था (एमएमपीए) पर हस्ताक्षर करने का स्वागत किया, इससे छात्रों,  पेशेवरों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और अन्य लोगों की गतिशीलता को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसमें विशेष रूप से भारत के लिए बनाई गई मैट्स (प्रतिभाशाली प्रारंभिक पेशेवरों के लिए गतिशीलता व्यवस्था) नामक योजना का एक नवीन कुशल मार्ग शामिल है।

उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया हाइड्रोजन टास्क फोर्स के संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप देने का भी स्वागत किया, इससे स्वच्छ हाइड्रोजन के निर्माण और इसके उपयोग में तेजी लाने जैसे अवसरों के लिए परामर्श मिल सकेगा साथ ही यह हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र, ईंधन सेल्स पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा बुनियादी ढांचे और मानकों एवं विनियमों का समर्थन करेगी।दोनों नेताओं ने एक नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के अनुकूल एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री अल्बनीज ने भारत की जी20 अध्यक्षता और पहलों के प्रति ऑस्ट्रेलिया के मजबूत समर्थन को भी व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह सितंबर 2023 में नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री अल्बनीज का स्वागत करने के लिए आशान्वित हैं।

इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का परिपेक्ष केवल हमारे दो देशो तक सीमित नहीं है। यह क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और विश्व कल्याण से भी जुड़ा है। कुछ दिन पहले, प्रधानमंत्री एल्बनिसी के साथ, हिरोशिमा में, Quad समिट में हमने Indo-Pacific पर भी चर्चा की। भारत-ऑस्ट्रेलिया सहयोग Global South की प्रगति में भीलाभकारी हो सकते है। वसुधैव कुटुम्बकम की भारतीय परंपरा जो पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में देखती है, भारत की G-20 Presidency का मूलमंत्र हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित एडमिरेलिटी हाउस में ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल डेविड हर्ले से बैठक की। वहीं ऑस्ट्रेलिया के नेता प्रतिपक्ष पीटर डटन ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बिजनेस राउंडटेबल सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में इस्पात, बैंकिंग, ऊर्जा, खनन और सूचना प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे अग्रणी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल हुए।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media