Video पीएम मोदी ने देश की नयी संसद की छत पर भव्य राष्ट्रीय प्रतीक का किया अनावरण, 6.5 मीटर ऊंचा और 9,500 किलो भार है राष्ट्रीय प्रतीक का
11 July. 2022. New Delhi. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह नए संसद भवन की छत पर लगाए गए राष्ट्रीय प्रतीक (अशोक चिन्ह) का अनावरण किया। राष्ट्रीय प्रतीक 9,500 किलोग्राम के कुल वजन के साथ कांस्य से बना है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है।
प्रधानमंत्री ने नई संसद के काम में लगे श्रमजीवी कामगारों से भी बातचीत की। आपको बता दें कि नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक की ढलाई की अवधारणा स्केच और मिट्टी मॉडलिंग/कंप्यूटर ग्राफिक से कांस्य कास्टिंग और पॉलिशिंग तक तैयारी के आठ अलग-अलग चरणों से गुजरी है।
आगे देखिए वीडियो….
आपको बता दें कि नया संसद भवन अब लगभग बनकर तैयार है। इसे पुराने संसद भवन के नजदीक ही तैयार किया गया है और यह आधुनिक तकनीक से पूरी तरह सुसज्जित, भूकंप रोधी और पर्यावरण अनुकूल भवन है। बहुत जल्द इसे औपचारिक तौर पर राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)