G-7 समिट में पीएम मोदी ने ‘ वन अर्थ, वन हेल्थ’ का मंत्र दिया, वर्चुअल तौर पर सम्मेलन को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के ताकतवर देशों के सम्मेलन G-7 सम्मिट में ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ का फार्मूला दिया, इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य का संदेश जाना चाहिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 तकनीक में TRIPS छूट के लिए G7 का समर्थन मांगा, पीएम ने लोकतांत्रिक और पारदर्शी समाजों की विशेष जिम्मेदारी पर बल दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने भविष्य में महामारी को रोकने के लिए वैश्विक कार्रवाई का समर्थन किया है। प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान G-7 और अन्य देशों के द्वारा भारत को दिए गए समर्थन की सराहना की, पीएम मोदी ने कोविड-19 के लिए भारत के समग्र समाज के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने वैश्विक स्वास्थ्य शासन में सुधार के लिए भारत की प्रतिबद्धता जताई।
जी-7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन के साथ ही यूरोपीय संघ शामिल हैं। इस बार शिखर सम्मेलन की थीम ‘टिकाऊ सामाजिक-औद्योगिक बहाली’ है।
इस बार G-7 समिति की अध्यक्षता ब्रिटेन कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर G-7 की इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)