Skip to Content

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमलों का मामला प्रधानमंत्री अल्बनीज के सामने उठाया, दोनों देशों में कई समझौते भी हुए

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमलों का मामला प्रधानमंत्री अल्बनीज के सामने उठाया, दोनों देशों में कई समझौते भी हुए

Closed
by March 10, 2023 News

10 March. 2023. New Delhi. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भारत यात्रा पर हैं, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के बीच में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। इस वार्ता के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “यह खेद का विषय है कि पिछले कुछ सप्ताहों से ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमलों की खबरें नियमित रूप से आ रही हैं। स्वाभाविक है कि ऐसे समाचार भारत में सभी लोगों को चिंतित करते हैं, हमारे मन को व्यथित करते हैं। हमारी इन भावनाओं और चिंताओं को मैंने प्रधानमंत्री एल्बनीस के समक्ष रखा। और उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि भारतीय समुदाय की safety उनके लिए विशेष प्राथमिकता है। इस विषय पर हमारी teams नियमित संपर्क में रहेंगी, और यथासंभव सहयोग करेंगी।”

इस बातचीत के दौरान दोनों देशों ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। दोनों देशों ने खेल और ऑडियो-विजुअल को-प्रोडक्शन में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया। भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई पक्ष ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सौर कार्य बल के लिए संदर्भ की शर्तों, अटल इनोवेशन मिशन और राष्ट्रमंडल वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संगठन के बीच आशय पत्र का भी आदान-प्रदान किया।

पीएम मोदी ने कहा कि ” आज हमने आपसी सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। सुरक्षा सहयोग हमारी Comprehensive Strategic Partnership का एक महत्वपूर्ण स्तम्भ है। आज हमारे बीच Indo-Pacific क्षेत्र में मैरीटाइम सिक्युरिटी, और आपसी रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई। रक्षा के क्षेत्र में हमने पिछले कुछ सालों मे उल्लेखनीय agreements किए हैं, जिनमें एक दूसरे की सेनाओं के लिए logistics support भी शामिल है। हमारी सुरक्षा agencies के बीच भी नियमित और उपयोगी सूचना का आदान-प्रदान है, और हमने इसे और सुदृढ़ करने पर चर्चा की। हमारे युवा सैनिकों के बीच संपर्क और मित्रता बढ़ाने के लिए हमने General Rawat Officers Exchange Programme की स्थापना की है, जो इसी महीने आरंभ हुआ है।आज हमने विश्वस्त और मजबूत वैश्विक सप्लाई-चेन्स विकसित करने के लिए आपसी सहयोग पर विचार-विमर्श किया।Renewable Energy दोनों देशों के लिए प्राथमिकता और फोकस का क्षेत्र हैं, और हम क्लीन हाइड्रोजन और सोलर में साथ मिलकर काम कर रहे हैं। पिछले साल लागू हुए Trade Agreement – ECTA (एकता) से दोनों देशों के बीच Trade और Investment के बेहतर अवसर खुले हैं। और हमारी टीमें Comprehensive Economic Cooperation Agreement पर भी काम कर रही हैं। People to people संबंध भारत-ऑस्ट्रेलिया मित्रता का एक प्रमुख आधार हैं। हमने educational qualifications की परस्पर मान्यता के लिए एक mechanism पर हस्ताक्षर किए हैं, जो हमारे छात्र समुदाय के लिए उपयोगी होंगे । हम Mobility Agreement पर भी आगे बढ़ रहे हैं। यह छात्रों, कामगारों, और प्रोफेशनल्स के लिए लाभदायक होगा। प्रधानमंत्री एल्बनीसि और मैं इस बात पर सहमत हैं कि हमारे द्विपक्षीय संबंध वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए और वैश्विक कल्याण के लिए महत्वपूर्ण हैं। मैंने प्रधानमंत्री एल्बनीस को भारत की G20 अध्यक्षता की प्राथमिकताओं के बारे में बताया और आस्ट्रेलिया के सतत सहयोग के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। भारत और आस्ट्रेलिया दोनों Quad के सदस्य हैं, और आज हमने इस प्लेटफार्म पर हमारे बीच सहयोग पर भी चर्चा की। इस वर्ष मई में Quad Leaders’ Summit के लिए मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं प्रधानमंत्री एल्बनीसि को धन्यवाद देता हूँ। उसके बाद सितम्बर में G20 Summit के दौरान, प्रधानमंत्री एल्बनीसि का फिर से स्वागत करने का मुझे अवसर मिलेगा और मुझे बहुत ख़ुशी होगी।एक बार फिर, प्रधानमंत्री एल्बनीसि का भारत में हार्दिक स्वागत है। मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी इस यात्रा से हमारे संबंधों को नई गति और मोमेन्टम मिलेगा।”

वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया के संबंध बहुआयामी हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय संपर्क ने कई क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि दोनों नेता भारत-ऑस्ट्रेलिया के महत्वाकांक्षी व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमत हुए हैं।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media