भारत-नेपाल की सीमा 3 दिन के लिए सील, उत्तराखंड से सटी सीमाओं पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
17 Nov. 2022. Khateema. नेपाल में हो रहे चुनाव के कारण भारत और नेपाल की सीमा को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है, उत्तराखंड सहित देश के दूसरे राज्यों से लगी नेपाल की सीमा को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है। नेपाल में चुनाव को देखते हुए वहां कड़ी सुरक्षा बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड में पिथौरागढ़ और चंपावत जिले से लगी नेपाल की सीमा को 20 नवंबर की रात 12:00 बजे तक सील कर दिया गया है। इस दौरान सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, नेपाल और भारत दोनों की ओर से सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
नेपाल में होने वाले प्रतिनिधि सभा सदस्य एवं प्रदेश सभा सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया के चलते आज 17 नवंबर रात 12:00 बजे से से 20 नवंबर रात 12:00 बजे तक भारत नेपाल सीमा सील रहेगी इस दौरान सीमा पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा, टनकपुर एसडीएम हिमांशु कपलटिया ने इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन के नेपाल के अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चंपावत से लगी नेपाल सीमा आज रात 12:00 बजे से 20 तारीख रात 12:00 बजे तक सील कर दी जाएगी इस दौरान सीमा पार से होने वाला आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी इस दौरान सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)