अभी बुक करें, केदारनाथ की प्रसिद्ध ध्यान गुफा, प्रधानमंत्री ने भी रात गुजारी थी यहां
12 April. 2022. Rudraprayag. चार धाम यात्रा 2022 के तहत 6 मई 2022 से शुरू होने वाली केदारनाथ धाम यात्रा में इस बार प्रसिद्ध ध्यान गुफा के लिए बुकिंग कराने वालों का तांता लगा हुआ है। जून तक ध्यान गुफा की बुकिंग फुल हो चुकी है और इसके बाद भी बुकिंग करवाने वालों का सिलसिला जारी है।
इस ध्यान गुफा का किराया पहले 1500 रुपये था जो अब ₹2000 कर दिया गया है। आपको बता दें कि आपदा के बाद केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण के तहत इस ध्यान गुफा का निर्माण करवाया गया है, खुद पीएम मोदी के निर्देशन में इसका निर्माण हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस ध्यान गुफा में एक रात गुजार चुके हैं।
जीएमवीएन इस यात्रा सीजन में दो और ध्यान गुफाओं का संचालन भी शुरु कर देगा। गुफा समुद्र तल से 12000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। ध्यान गुफा में निगम की ओर से यात्री को एक समय का भोजन व चाय-नाश्ता किराये की राशि में ही उपलब्ध कराया जाता है। ध्यान गुफा के लिए जीएमवीएन की वेबसाइट https://gmvnonline.com/Accommodation_Book_New?acc=44 पर जाकर Meditation Cave Dhyaan Gufa Booking में जाकर बुकिंग करा सकते हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)