Skip to Content

Uttarakhand : हल्द्वानी में 4500 अवैध घर टूटेंगे, डीएम ने रेलवे से तारीख बताने को कहा, ताकि प्रशासन कर सके व्यवस्था

Uttarakhand : हल्द्वानी में 4500 अवैध घर टूटेंगे, डीएम ने रेलवे से तारीख बताने को कहा, ताकि प्रशासन कर सके व्यवस्था

Closed
by April 13, 2022 News

13 April. 2022. Haldwani. हल्द्वानी में रेलवे की भूमि में अतिक्रमण कर बनाए गए 4500 से ज्यादा घरों को जल्द ही तोड़ दिया जाएगा। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद और रेलवे द्वारा जनसुनवाई करने के बाद इनमें से किसी भी घर के वैध कागजात नहीं पाए गए हैं। रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को तोड़ने के लिए जिलाधिकारी नैनीताल ने एक महत्वपूर्ण बैठक ली। रेलवे के अधिकारी एवं जिला प्रशासन के साथ रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु रेलवे तिथि निर्धारित करे, ताकि अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की तैयारी की जा सके। अतिक्रमण हटाने में लगने वाले कार्मिकों की समय रहते ही आवासीय, शौचालय, पेयजल, विद्युत आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उन्होने कहा प्रशासन शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास व अतिक्रमण हटाने से पूर्व क्षेत्र मे प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को सूचित किया जायेगा ताकि अतिक्रमण शान्तिपूर्वक हट सके।

बैठक मे एसएसपी पंकज भटट, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, मुख्य नगर अधिकारी पंकज उपाध्याय, रेलवे के प्रतिनिधि वीके सिह, एएससी आरपीएफ प्रमोद कुमार, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिह, राहुल साह, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई केएस बिष्ट,जल संस्थान एसके श्रीवास्तव, लोनिवि अशोक कुमार अधिकारी उपस्थित थे।  

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media