इस सप्ताह का आपका भविष्यफल, टैरो कार्ड के जरिए, जानिए आचार्य नंदिता से
11 June. 2023. साप्ताहिक टैरो भविष्यफल
( १० जून – १६ जून २०२३) नन्दिता पाण्डेय ऐस्ट्रोटैरोलोजर , आध्यात्मिक गुरु, लाइफ कोच
मेष ( २२ मार्च – २१ अप्रैल )
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं कोई आगे बड़ कर इस संबंध में आपकी मदद भी करेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह उत्तम है एवं धन लाभ के शुभ संयोग इस सप्ताह बनेंगे एवं आप अपने प्रिय जनों के सुंदर भविष्य के लिए भी कुछ ठोस निर्णय ले सकते हैं। प्रेम संबंध में आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा लेकिन किसी भी टेक्स्ट मेसिज को भेजने से पहले उसे ठीक से पढ़ कर भेजें अन्यथा ग़लतफ़हमी पैदा हो सकती है। परिवार में सूखस औहरद बना रहेगा एवं परिवार के युवा आपके लिए शुभ समाचार लेकर आ सकते हैं। सेहत में भी काफ़ी सुधार इस सप्ताह नज़र आएँगे। यात्राओं को इस सप्ताह टाल दें तो बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में किसी अफवाह की वजह से कष्ट बड़ सकते हैं या फिर कोई आपका अपना आपको धोखा दे सकता है।
शुभ दिन : ११,१२,१३,१४
वृषभ ( २२ अप्रैल – २१ मई ) :
कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी एवं मान सम्मान भी बड़ेगा। इस सप्ताह आपके प्रोजेक्ट को पूरा करने में आपको किसी ऐसे व्यक्ति की मदद मिल सकती है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है। आर्थिक मामलों में हालांकि व्यय अधिक रहेंगे एवं अपने निवेशों को लेकर बेचैनी महसूस होगी। अपने खान पान पर इस सप्ताह अवश्य ध्यान दें अन्यथा सेहत में प्रतिकूल असर नज़र आएँगे। प्रेम समबंध में अपने इंटूइशन का अनुसरण कर निर्णय लेना आपके हित में रहेगा। इस सप्ताह यात्राओं को टाल दें तो बेहतर होगा। परिवार में बातचीत द्वारा मामलों को सुलझाएँगे तो बेहतर परिणाम सामने आएँगे।
शुभ दिन : ११,१६
मिथुन ( २२ मई – २१ जून ) :
इस सप्ताह आपका परिवार आपके लिए एक मजबूत संभल की तरह आपके पास खड़ा रहेगा एवं जीवन में सुख सौहार्द महसूस करेंगे। प्रेम संबंध में आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा एवं इस सप्ताह से काल चक्र आपकी लव लाइफ में सुखद अनुभव लेकर आएगा। यात्राओं के दौरान भी एक बैलेन्स बना कर आगे बढ़ेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएँगे। कार्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप आपके जीवन में कष्ट बड़ा सकता है। आर्थिक व्यय भी इस सप्ताह रहेंगे एवं इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। सेहत की तरफ़ बि ध्यान अवश्य दें अन्यथा मन भावुक रहेगा एवं बेचैनी बड़ेगी। सप्ताह के अंत में आपसी प्रेम सुदृढ़ होंगे एवं जीवन में सुख समृद्धि के संयोग बनेंगे।
शुभ दिन : १०,१४,१५,१६
कर्क ( २२ जून – २१ जुलाई ) :
आर्थिक मामलों के लिए यह सप्ताह उत्तम है एवं धन लाभ के विशेष योग इस सप्ताह आपके लिए बन रहे हैं। प्रेम संबंध में आप अपने साथी के साथ शांत एकांत समय व्यतीत करना पसंद करेंगे एवं ये भी हो सकता है की किसी धार्मिक कार्यक्रम में अपने साथी के सानिध्य में शामिल हों। कार्य क्षेत्र में शनै शनै सुधार सामने आएँगे। सेहत में भी इस सप्ताह काफ़ी सुधार रहेगा एवं तंदुरुस्ती महसूस होगी। इस सप्ताह यात्राओं को टाल दें तो बेहतर होगा। परिवार में किसी प्रतिकूल समचार को प्राप्त कर मन दुखी हो सकता है या फिर किसी यात्रा को लेकर भी मन सशंकित रहेगा।
शुभ दिन : १०,१२,१३
सिंह ( २२ जुलाई – २१ अगस्त )
आर्थिक दृष्टिकोण से सामान्य अनुकूल रहेगा एवं खुल कर अपनी राय सामने रखेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएँगे। कार्यक्षेत्र में आप जितना अधिक नेट वर्किंग करेंगे उतना अधिक सुकून जीवन में महसूस होगा एवं प्रोजेक्ट भी सफल होते जाएँगे। प्रेम संबंध में आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा एवं इस संबंध में आपको किसी ऐसे व्यक्ति की मदद मिल सकती है जिन्होंने मेहनत कर जीवन में एक मुक़ाम हासिल किया हो। इस सप्ताह आपकी सेहत में काफ़ी सुधार रहेगा एवं तंदुरुस्ती महसूस होगी। आपकी सेहत को सुधारने में महिला वर्ग का सपोर्ट रहेगा। परिवार में किसी नए मेहमान के आगमन से ख़ुशियाँ दस्तक देंगी। एक नयी शुरुआत आपके जीवन में सुख सौहार्द लेकर आएगी।यात्राओं को इस सप्ताह टाल दें तो बेहतर होगा। सप्ताह के अंत एम आप अपने प्रियजनों के सानिध्य में सुखद समय व्यतीत करेंगे।
शुभ दिन : १०,१४,१६
कन्या : ( २२ अगस्त – २१ सितम्बर ) :आर्थिक मामलों के लिए यह सप्ताह अनुकूल है एवं धन लंबा की स्थितियां बन रही हैं। सेहत में भी काफ़ी बदलाव इस सप्ताह से नज़र आएँगे एवं तंदुरुस्ती महसूस होगी। इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा शुभ संकेत प्राप्त हो रहे हैं एवं यात्रा सफल रहेंगी। कार्यक्षेत्र में शनै शनै सुधार नज़र आएँगे। परिवार में सुख समरूधड़ि के संयोग बनेंगे एवं आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने फिरने का मन भी बना सकते हैं। प्रेम संबंध में इस सप्ताह अहं के टकराव बड़ सकते हैं। सप्ताह के अंत में सुंदर संयोग बनेंगे एवं आप अपने सुंदर भविष्य के लिए प्लानिंग मूड में रहेंगे।
शुभ दिन : १३,१४,१५,१६तुला ( २२ सितम्बर – २१ अक्टूबर )
इस सप्ताह यात्राओं द्वारा सफलता हासिल होगी एवं इन्हें सफल बनाने में आपको किसी महिला की मदद प्राप्त हो सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से भी समय अनुकूल है एवं निवेशों द्वार आच्चे फायदे प्राप्त होंगे। आप जितना सोच समझ कर अपने निवेश करेंगे उतना अधिक फायदा प्राप्त होगा। कार्य क्षेत्र में शनै शनै सुधार नज़र आएँगे एवं प्रोजेक्ट समय पर पूर्ण होने लगेंगे। परिवार के मामलों में लापरवाही नहीं बरतेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएँगे। प्रेम समबंध में आपसी अहं के टकराव बड़ सकते हैं। इस सप्ताह आपको अपनी सेहत की तरफ़ भी ध्यान देने की आवश्यकता है। सप्ताह के अंत में आप अपने जीवन को अपने कंट्रोल में रखेंगे एवं समय अनुकूल होता जाएगा।
शुभ दिन : १२,१५,१६
वृश्चिक ( २२ अक्टूबर – २१ नवम्बर )
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं आपको इस संबंध में किसी एक्सपर्ट की मदद भी मिल सकती है। साझेदारी में किए गए कार्य आपके लिए शुभ परिणाम सामने आएँगे। प्रेम संबंध में व्यापक दृष्टिकोण से किसी भी निर्णय पर पहुंचेंगे तो आपसी प्रेम सुदृढ़ होता जाएगा अन्यथा मानसिक कष्ट रहेगा। इस सप्ताह व्यय अधिक हो सकते हैं एवं आपको अपने निवेशों की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। इस सप्ताह बेचैनी अधिक रहेगी एवं सेहत में इसका प्रतिकूल असर रहेगा। परिवार में किसी महिला को लेकर मन चिंतित हो सकता है एवं ऐंज़ाइयटी बड़ेगी। इस सप्ताह यात्राओं को टाल दें तो बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में किसी मातृतुल्य महिला की मदद से जीवन में खुशियां दस्तक देंगी।
शुभ दिन : ११,१६
धनु ( २२ नवम्बर – २१ दिसम्बर )
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं आपको अपने प्रोजेक्ट को सफल बनाने के कई अवसर इस सप्ताह मिलते जाएँगे। आर्थिक दृष्टिकोण से समय अनुकूल है एवं धन लाभ की प्रबल स्थितियां बनेंगी। आपके निवेशों में फायदे प्राप्त करने में आपको किसी की मदद भी मिल सकती है। प्रेम संबंध में आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा एवं आप अपने साथी के सानिध्य में सुकून महसूस करेंगे। इस सप्ताह अपनी सेहत की तरफ़ ध्यान अवश्य दें अन्यथा बेचैनी बढ़ेगी एवं स्ट्रेस की वजह से सेहत में प्रतिकूल असर रहेगा। इस सप्ताह संतान समबंधित सुखद अनुभव रहेंगे एवं मन प्रसन्न रहेगा। यात्राओं को इस सप्ताह टाल दें तो बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में किसी नयी शुरुआत को लेकर मन दुखी रहेगा।
शुभ दिन : १०,११,१२,१४
मकर : ( २२ दिसम्बर – २१ जनवरी )
आर्थिक मामलों में सफलता प्राप्त करेंगे। एक बैलेन्स बना कर अपने निवेशों में देखेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे एवं धन लाभ होगा। प्रेम संबंध में एक नयी सोच द्वारा आपकी लव लाइफ में ख़ुशियाँ दस्तक देंगी।आप अपनी इंट्यूइशन का अनुसरण कर अपनी लव लाइफ़ में निर्णय लेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएँगे। कार्यक्षेत्र में अकेलापन महसूस करेंगे एवं कोर्ट कछ हरिके मामले आपके लिए कष्ट लेकर आ सकते हैं। सेहत में सुधार तो रहेंगे लेकिन अभी भी बेहतर सुधार की गुंजाइश है। इस सप्ताह आप अपनी यात्राओं के पैटर्न में काफ़ी बदलाव लेकर आ सकते हैं। परिवार में किसी संतान को लेकर मन दुखी हो सकता है। यह सप्ताह भावनात्मक तौर पर काफ़ी कठिन हो सकता है। सप्ताह के अंत में अपने आप पर भरोसा कर निर्णय लेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएँगे।
शुभ दिन : १०,१२,१५
कुंभ ( २२ जनवरी – १८ फरवरी )
कार्य क्षेत्र में शनै शनै सफलता के द्वारा खुलेंगे एवं आपके प्रोजेक्ट भी धीरे धीरे पूर्ण होते जाएँगे। आर्थिक मामलों में भी धीरे धीरे उन्नति के आसार नजर आ रहे हैं। यह सप्ताह संयम के साथ आगे बढ़ने वाला सप्ताह है एवं धैर्य के साथ निर्णय लेंगे तो बेहतर होगा। प्रेम संबंध में किसी पितृतुल्य व्यक्ति की वजह से आपसी मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। इस सप्ताह आपकी लव लाइफ में भावनात्मक तौर पर कठिन समय रहेगा। सेहत में भी पेट समबंधित कष्ट बड़ सकते हैं। परिवार में शनै शनै सुधार आएँगे एवं शनै शनै ख़ुशियाँ दस्तक देंगी। इस सप्ताह यात्राओं को टाल दें तो बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में धीरे धीरे समय अनुकूल होता जाएगा एवं ख़ुशियाँ दस्तक देंगी।
शुभ दिन : ११,१२,१६
मीन ( १९ फरवरी – २१ मार्च )
कार्य क्षेत्र में उन्नति तभी होगी जब आप जागरूक होकर अपने प्रोजेक्ट में निर्णय लेंगे। आर्थिक मामलों में भी सुधार रहेंगे एवं निवेशों द्वारा सफलता प्राप्त होगी लेकिन किसी बात को लेकर मन अभी भी दुखी रहेगा।सेहत में तंदुरुस्ती महसूस होगी एवं मन प्रसन्न रहेगा। इस सप्ताह की गई यात्राओं द्वारा शुभ संदेश प्राप्त होंगे एवं यात्रा सफल रहेंगी। परिवार के मामलों में बातचीत द्वारा मामलों को सुलझाएँगे तो बेहतर परिणाम सामने आएँगे। प्रेम संबंध में किसी समाचार को प्राप्त कर मन दुखी हो सकता है।
शुभ दिन : १२,१३,१५
आचार्य नंदिता पान्डे
nandita.pandey@gmail.com
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)