उत्तराखंड समेत दिल्ली और उत्तर भारत में भूकंप के झटके, उत्तराखंड में 5 घंटे में दूसरी बार भूकंप
12 Nov. 2022. Dehradun. उत्तराखंड सहित दिल्ली और उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, यह झटके शाम 7:57 पर महसूस किए गए, भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया है, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई है। वहीं उत्तराखंड के ऋषिकेश इलाके में शाम लगभग 4:15 पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, इस भूकंप का केंद्र पौड़ी जिले के लैंसडाउन में था।
देर शाम 7:57 पर आए भूकंप के झटके दिल्ली, उत्तर भारत सहित उत्तराखंड के सभी जिलों में महसूस किए गए। पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर जैसे जिलों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।
भूकंप के झटके आते ही लोगों में दहशत मच गई, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद जैसे इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर भागते दिखे, वहीं उत्तराखंड में भी विभिन्न जिलों में दहशत के मारे लोग अपने घरों से बाहर भागने लगे। फिलहाल भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
उत्तर भारत के इन इलाकों से लेकर नेपाल की पहाड़ियों तक भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील इलाके माने जाते हैं, इन इलाकों में हाल के वर्षों में लगातार भूकंप आ रहे हैं।
अल्मोड़ा स्थित वाडिया हिमालयन अध्ययन संस्थान के एक शोध में पाया गया है कि आने वाले वर्षों में इस इलाके में काफी बड़ा भूकंप भी आ सकता है, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 से 8 के बीच हो सकती है।
पिछले 3 दिन में यह दूसरी बार है जब उत्तर भारत, उत्तराखंड और नेपाल में भूकंप आया है, इन दोनों ही भूकंप का केंद्र नेपाल में था। पहले भूकंप में नेपाल के डोटी जिले में 6 लोगों की मौत हो गई थी, दरअसल यहां भूकंप के कारण कुछ मकान गिर गए थे, हालांकि आज देर शाम आए भूकंप में अभी तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)