Skip to Content

विवाद थे और रहेंगे पर एक महान जीवन था श्रीदेवी का, सदियों तक रहेंगी याद

विवाद थे और रहेंगे पर एक महान जीवन था श्रीदेवी का, सदियों तक रहेंगी याद

Be First!
by February 27, 2018 cinema/Lifestyle, News

श्रीदेवी की मौत ने उनके करोड़ों फैन्स को खामोश कर दिया…उनकी असमय मौत से लोग आहत हैं और बेचैन भी…नाजाने क्या हुआ कि बुझ गई चांदनी? यकीन करना मुश्किल है लेकिन सच यही है कि श्रीदेवी को अब हम रूपहले पर्दे पर उनकी नई फिल्म के साथ फिर कभी नहीं देख पायेंगे।

करीब 50 साल से अपने अभिनय का लोहा मनवा रही श्रीदेवी का जन्म 1963 में तमिलनाडू के शिवकाशी में हुआ था…महज़ 4 साल की उम्र में पहली फिल्म की ,बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सैकड़ों तामिल तेलगू और कन्नड़ फिल्में करने के बाद उन्होने बॉलीवुड में कदम रखा

1972 में बाल कलाकार के तौर पर उनकी पहली हिंदी फिल्म रानी मेरा नाम रिलीज़ हुई। बॉलीवुड में हिरोइन के तौर पर 1979 में उनकी पहली फिल्म आई सोलहवां सावन…जितेन्द्र के साथ आई फिल्म हिम्मतवाला से उन्हें पहचान मिली और इसके बाद उन्होने पलटकर नहीं देखा।

तोहफा…वक्त की आवाज़..नया कदम..मास्टरजी…मि.इंडिया…सदमा,चांदनी…खुदा गवाह…चालबाज़,लम्हे,जुदाई…लाड़ला और गुमराह जैसी फिल्मों से उन्हे अपार सफलता मिली। श्रीदेवी ने फिल्मी करियर में जितनी लोकप्रियता बटोरी उनका निजी जीवन उतना ही विवादों में रहा… मिथुन के साथ उनके संबंधों को लेकर ये कयास भी लगाये जाते हैं कि 1985 में उन्होने मिथुन से चोरी छिपे शादी तक कर ली और 1988 में उनसे अलग हो गईं क्यंकि मिथुन पहले से शादीशुदा थे और उन्होने अपनी पहली पत्नी योगिता बाली को तलाक नहीं दिया था…मिथुन से अलग होने के बाद श्रीदेवी बोनी कपूर के नज़दीक आईं बोनी भी पहले से ना सिर्फ शादीशुदा थे बल्कि दो बच्चों के पिता भी थे…श्रीदेवी की एंट्री से बोनी की शादीशुदा ज़िंदगी में भूचाल आ गया और उन्हें अपने परिवार से अलग होना पड़ा।

श्रीदेवी जहां नृत्य कला में पारंगत थीं तो वहीं उनका अमिनय भी बेमिसाल था.चांदनी मि.इंडिया और चालबाज़ की चुलबुली श्रीदेवी सदमा में महज़ 6 साल की बच्ची थी तो लम्हे में एक संजीदा लड़की…2012 से उन्होने करियर में दोबारा वापसी की और इंग्लिश विंग्लिश और मॉम जैसी फिल्मों से एक बार फिर लोगों को हैरान कर दिया।

उन्होने साबित कर दिया कि एक दमदार अभिनेत्री है….कभी ग्लैमर्स एक्टेस रही श्रीदेवी ने मॉम में मां की ज़बरदस्त भूमिका में लोगों का दिल जीत लिया।

पद्मश्री समेत तमाम अवॉर्डस से नवाज़ी जा चुकी श्रीदेवी एक सशक्त अभिनेत्री थीं जिन्हें भूल पाना संभव नहीं….दुनिया को भले ही अलविदा कह दिया हो पर श्रीदेवी लोगों के दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगी।

Feature Desk, Mirror

(FOR LATEST NEWS UPDATE CLICK HERE)

(हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें।)

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media