अवनी बन गयी है भारत की पहली फाइटर पायलट, मिग-21 से की शुरुआत
0
Be First!
इंडियन एयर फोर्स की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। अवनी ने अकेले मिग-21 उड़ाकर भारत के आसमान में एक नया इतिहास रच दिया है।
अवनी चतुर्वेदी ने गुजरात के जामनगर एयरबेस से अकेले ही फाइटर एयरक्राफ्ट मिग-21 से उड़ान भरी। अवनि चतुर्वेदी भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक है. वह मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है ।अवनी के साथ मोहना सिंह और भावना कंठ को भी देश का पहला फाइटर पायलट घोषित किया गया था।
दरअसल आज तक भारतीय वायु सेना में लड़ाकू विमान के पायलट के तौर पर महिलाओं को नहीं रखा जाता था, लेकिन ये पहली बार हुआ है, वहीं सेना और नौसेना में भी महिलाओं को अब कठिन क्षेत्रों और कठिन विंग में तैनाती दी जा रही है।
Mirror News Desk