Skip to Content

अल्मोड़ा में होगा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक बड़ा महोत्सव, बता रहे हैं देवेन्द्र

अल्मोड़ा में होगा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक बड़ा महोत्सव, बता रहे हैं देवेन्द्र

Be First!
by June 9, 2018 Culture

सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 22 से 24 जून तक उदयशंकर नाट्य अकादमी में अल्मोड़ा सांस्कृतिक महोत्सव ‘क्रेन्क फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में स्थानीय व्यजंनों के अलावा कई अन्य स्टाल लगाए जाएंगे। महोत्सव में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इसमें बाहर से भी कलाकारों को बुलाया जायेगा। शुक्रवार को कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति व उत्पादों से रूबरू कराने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होना बेहद जरूरी है।

( ताजा समाचारों के लिए CLICK करें)

डीएम ने कहा कि महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही फूड फेस्टिवल और शास्त्रीय संगीत का भी आयोजन किया जाएगा। अल्मोड़ा बाजार से कसार देवी तक हेरिटेज वॉक के आयोजन के साथ ही भारतीय नृत्य विधा, कुमाऊंनी संस्कृति पर आधारित फिल्म एवं हिमांशु जोशी की ओर से संगीत प्रदर्शन किया जाएगा। डीएम ने होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी इस महोत्सव में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले कलाकारों की रहने की व्यवस्था में वह अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने सभी सांस्कृतिक प्रेमियों और आम जनता से अपील की है कि इस महोत्सव को सम्पन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक में एसडीएम विवेक राय, सीईओ जगमोहन सोनी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, हेरिटेज वॉक की संयोजक तनीशा तिवारी, चंद्र सिंह चौहान, राजेश बिष्ट, युसूफ तिवारी, ईओ श्याम सुंदर प्रसाद मौजूद रहे।

स्थानीय व्यंजन रहेंगे आकर्षण का केंद्र

डीएम ने कहा कि महोत्सव में कई स्थानीय व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे। इसमें कुमाऊंनी व्यंजन, ऐपण, हस्तशिल्प, प्रसिद्ध मिठाइयों समेत आजीविका से जुड़ी स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह, आंचल के उत्पाद, उद्यान विभाग की ओर से जूस, मशरूम आदि की प्रदर्शनी लगायी जाएगी। होटल मैनेजमेंट की ओर से पहाड़ी व्यंजनों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी। स्टाल लगाने का स्थान संस्कृति विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा।

होर्डिंग्स एवं फ्लैक्सी के डिजाइन तैयार करने के निर्देश डीएम ने संबंधित अधिकारियों से महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग्स और फ्लैक्सी का डिजाइन तैयार करने को कहा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी और क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उसे प्रमुख स्थलों और रानीखेत कौसानी सहित अन्य स्थानों पर लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए नैनीताल, रानीखेत, कौसानी सहित अन्य स्थानों पर भी ब्रोशर्स भेजे जाएं। इस संबंध में ईओ नगरपालिका को भी निर्देशित किया गया। लोगों के आने-जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था होगीमहोत्सव में आने-जाने वाले लोगों के लिए वाहन की व्यवस्था न्यूनतम टिकट पर जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी। डीएम ने कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो इसके लिए प्रशासन स्वयं न्यूनतम टिकट पर वाहनों की व्यवस्था करेगा।

(अपना राशिफल जानने के लिए CLICK करें)

यह आयोजन इ़टेक देहरादून, चल्मोडा हेरिटेज वेलफेअर सोसायटी अल्मोड़ा और जिला प्रशासन अल्मोड़ा के सयुंक्त तत्वावधान मै आयोजित होगा
चल्मोडा हेरिटेज के अध्यक्ष बिपिन जोशी, कोषाध्यक्ष देबेन्द्र बिनवाल, उपाध्यक्ष रेखा आर्य, सचिव तनिषा तिवारी, मीडिया प्रभारी बीरेन्द्र पथनी और संस्थापक सदस्य आशुतोष विश्वास, राकेश रैक्युनी, दीवान सिंह पुना, शशि उनियाल इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।


Devendra Binwal, Mirror

( हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें)

( अपने आर्टिकल, विचार और जानकारियां हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media