शहरों की आपाधापी से दूर प्रकृति की गोद में बसा सुन्दर हर्षिल, फोटो देखिए
अगर आपको उत्तराखंड में किसी ऐसी शांत जगह की तलाश है, जो शहरों की आपाधापी से दूर हो तो आप हरसिल जा सकते हैं। उत्तरकाशी जिले में मौजूद ये जगह समुद्र तल से करीब 2619 मीटर ऊंचाई पर मौजूद है जो भागीरथी नदी के किनारे है।
यहां काफी घने देवदार के पेड़ हैं, नदी का शांत बहता जल और पहाड़ों के बीच की प्राकृतिक सुंदरता आपको यहां बार-बार आने को मजबूर कर देगी।
खासकर ट्रैकिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए ये जगह जन्नत है, इसके लिए आपको पहले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून या रिषिकेश जाना होगा, ये उत्तरकाशी और गंगोत्री के बीच में है, ज्यादा जानकारी के लिए मेल करें mirroruttarakhand@gmail.com पर।
Tourism Desk, Mirror
Photo- Manvendra Rawat
( राजनीति, फूड, हैल्थ , समाचार और दूसरे ज्वलंत विषयों पर आर्टिकल आगे पढ़ें, अगर आप मोबाइल पर हैं तो ऊपरी लेफ्ट कॉर्नर में मेन्यू में जाकर विषय भी चुन सकते हैं।)
( हमसे जुड़ें हमारे फेसबुक पेज Uttarakhand Mirror पर, ज्वलंत विषयों पर आर्टिकल या अपने विचार हमे mirroruttarakhand@gmail.com
पर भेजें)