उत्तराखंड के पर्यटन स्थल देखें देवेन्द्र बिनवाल के साथ, आज घूमें जागेश्वर
कत्यूरी शासनकाल में निर्मित शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल जागेश्वर मंदिर समूह सदियों से शिव भक्तों और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। देवदार के घने विशाल वृक्षाें से घिरे इस स्थल पर पहुंचकर एक अद्भुत आनंद की अनुभूति होती है।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से 36 किमी की दूरी पर पूर्वोत्तर दिशा में घने देवदार के वनों से घिरा जागेश्वर मंदिर समूह यहां आने वाले लोगों को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। यहां 124 छोटे-बड़े मंदिर समूह हैं, जिनका निर्माण लगभग 8 वीं शताब्दी से 15 वीं शताब्दी के मध्य हुआ था। इसके पश्चिम में कुछ ही दूरी पर डंडेश्वर महादेव मंदिर है और ये भी शिव का मंदिर है। इस जगह पर आकर आपको न सिर्फ आध्यात्मिक शांति मिलेगी बल्कि देवदार के जंगलों की ताजा हवा भी आपके मन को रोमांचित कर देगी।
यहां आने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है और वहां से सड़क मार्ग से आप अल्मोड़ा आ सकते हैं। अल्मोड़ा से लगभग 34 किलोमीटर की दूरी पर ये मंदिर समूह मौजूद है। ज्यादा जानकारी के लिए मेल करें mirroruttarakhand@gmail.com पर।
Devendra Binwal, Tourism, Mirror
( हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें)
( अपने आर्टिकल, विचार या पर्यटन स्थलों की जानकारियां हमें अपने फोटो के साथ mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)