उत्तराखंड : पहाड़ में दिनों बाद एक और कोरोना संक्रमित मिला, बाहर से आ रहे लोगों में मिल रहे संक्रमण के मामले
उत्तराखंड के लिए बुरी खबर है अब पहाड़ पर भी कोरोनावायरस संक्रमण के मामले मिलने लगे हैं, अल्मोड़ा के बाद अब उत्तरकाशी में एक मामला सामने आया है, हालांकि अल्मोड़ा में मामला काफी पहले आया था, तब वह तबलीगी जमात से जुड़ा हुआ था, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में उत्तराखंड में 5 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें से चार उधम सिंह नगर और एक ताजा आज सवेरे उत्तरकाशी में सामने आया है।
हालांकि अभी स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है। उत्तरकाशी में जो मामला सामने आया है उसमें एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ सूरत से बाइक में वापस आया था, वह कोरोना संक्रमित पाया गया है, प्रवासी उत्तराखंडवासियों के वापस राज्य में आने से पिछले 2 दिन में राज्य में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)