ट्विटर के मुखिया एलोन मस्क पद छोड़ेंगे ? यूजर्स ने तो दे दी है अपनी राय
19 Dec. 2022. सोशल मीडिया नेटवर्क ट्विटर के मालिक और अमेरिकी अरबपति उद्यमी एलोन मस्क ने रविवार को ट्विटर पर एक पोल पोस्ट किया है, जिसमें यूजर्स को सोशल मीडिया नेटवर्क ट्विटर में उनके नेतृत्व के लिए या उसके खिलाफ वोट करने के लिए कहा गया। उन्होंने लिखा, “क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए? मैं इस पोल के नतीजों का पालन करूंगा।”
12 घंटे तक चले इस पोल में 13.2 लाख यूजर्स पहले ही हिस्सा ले चुके हैं। सभी मतदान करने वालों में से 57% सोचते हैं कि मस्क को पद छोड़ देना चाहिए।
मस्क ने 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीद लिया था। खरीद के तुरंत बाद, अरबपति ने कई शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया। यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के डेटाबेस पर पोस्ट किए गए दस्तावेजों के अनुसार, मस्क ने कंपनी के निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया और सोशल मीडिया नेटवर्क का एकमात्र मालिक बन गया। अब देखना यह है कि एलन मस्क ट्विटर पर किए गए अपने पोल के बाद अपने टि्वटर के सीईओ पद को लेकर क्या फैसला लेते हैं। हालांकि एलॉन मस्क अगर टि्वटर के सीईओ का पद छोड़ देते हैं तब भी वह ट्विटर के मालिक बने रहेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)