भारी बारिश के कारण नाले में बही एक महिला, दोपहर बाद अचानक आया मौसम में बदलाव
उत्तराखंड में शनिवार दोपहर राज्य के कई जिलों में बादल घिर आए और तेज हवाएं चलने लगी। गढ़वाल मंडल में देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, चमोली समेत कई स्थानों पर तेज बारिश हो रही है। कुमाऊं में भी सीमांत पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जबकि निचले इलाकों में बूंदाबांदी जारी है। अल्मोड़ा, नैनीताल और हल्द्वानी में भी शनिवार शाम से मौसम बदलने से हल्की हवाओं के साथ बादल छाए हुए हैं।
अगस्त्यमुनि ब्लॉक के तल्लानागपुर के सारी गांव में मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि के बीच दोपहर बाद सारी गांव की जसोदा देवी (35) पत्नी राजेंद्र सिंह अपनी देवरानी के साथ घर से कुछ दूर पानी लेने गदेरे में गई थी। गदेरा उफान में होने की वजह से वह बह गई, जबकि उसकी देवरानी झाड़ियों में फंसने से बच गई। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर महिला की खोजबीन कर रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर सहित, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और हिमाचल के भी कुछ हिस्से में बारिश हुई है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)