फिर ठंड और बर्फबारी का दौर, उत्तराखंड में कई जिलों में बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट, कुछ जिलों में स्कूल बंद
एक बार फिर उत्तर भारत में ठंड बढ़ सकती है, उत्तराखंड (Uttarakhand) के कई जिलों में अगले 48 घंटे के दौरान भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि का अनुमान जारी किया गया है। मसूरी, देहरादून सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो चुकी है, राज्य के चारों धामों में बर्फबारी हो रही है, वहींं चमोली जिले की ऊंची पहाड़ियों में भी बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि अगले 48 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ (Uttarkashi, Chamoli, Rudraprayag, Pithoragarh) जिले में भारी बारिश (Rain) और ओलावृष्टि हो सकती है, इन जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात (Snowfall) होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है।
इसके अलावा पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और देहरादून (Pauri, Nainital, Haridwar, Dehradun, Udham Singh Nagar) जिले में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की जा रही है। खराब मौसम को देखते हुए टिहरी ( Tehri), उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों में स्कूलों को बुधवार को बंद कर दिया गया है। नैनीताल जिले के ऊंची पहाड़ियों वाले इलाकों पर बर्फबारी भी हो सकती है, मौसम के हालात को देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी ने एक पत्र भी जारी किया है जिसमें बुधवार को जिले के सभी स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है।
नैनीताल जिलाधिकारी का आदेश…
Weather and Snowfall Alert for Uttarakhand, अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)