Uttarakhand कुमाऊं के लोग रविवार तक सावधान रहें, मौसम में आने वाला है बड़ा बदलाव
उत्तराखंड में कुमाऊं इलाके के लोग अगले 72 घंटे सावधान रहें, क्योंकि मौसम विभाग की ओर से इस इलाके में 12 जून से 14 जून के बीच मौसम में बड़ा बदलाव आने की आशंका व्यक्त की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि कुमाऊंं के पहाड़ी इलाकों में इस दौरान तेज बारिश हो सकती है, उच्च पहाड़ी इलाकों और कई जगहों पर इस दौरान ओलावृष्टि की संभावना भी बनी हुई है, हालांकि मैदानी इलाकों में इस दौरान गर्मी और उमस लोगों को परेशान करती रहेगी।
मौसम केंद्र की ओर से बताया गया है कि गढ़वाल के भी पहाड़ी इलाकों में इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी, वहीं देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार सहित मैदानी इलाकों में अभी गर्मी और उमस बरकरार रहेगी। मौसम में यह बदलाव शुक्रवार सवेरे से शुरू होगा जो रविवार दोपहर तक रह सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि एक मार्च से 31 मई तक प्री-मानसून सीजन होता है। इसके बाद मानसून का सीजन शुरू होता है, लेकिन मानसून की दस्तक देने से पहले होने वाली बारिश को प्री-मानसून शावर कहते हैं। उत्तराखंड में हल्की, मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन 12 जून के बाद प्री-मानसून शावर और तेज हो जाएंगे जो मानसून आने तक जारी रह सकते हैं। उत्तराखंड में मानसून के 21 जून के आसपास आने की संभावना है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)