सावधान : घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के नाम से फोन आए तो तुरंत पुलिस को बताएं, उत्तराखंड में हो रही घटनाएं
घोड़ाखाल सैनिक स्कूल देश का जाना माना सैनिक स्कूल है और अगर आपके मोबाइल में भी स्कूल के नाम से कोई कॉल आती है तो आप तुरंत सावधान हो जाएं, इस बारे में पुलिस को जानकारी दें। दरअसल उत्तराखंड में कुछ ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिसमें घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के नाम पर अभिभावकों को फोन किया जा रहा है और उनसे स्कूल में उनके बच्चे को एडमिशन दिलाने के नाम पर रुपए ऐंठने की घटना सामने आ रही है। खटीमा में शुक्रवार को अभिभावक नर सिंह कुंवर और भावना जोशी के मोबाइल पर ऐसे कॉल आए हैं। चकरपुर निवासी संस्कार भारतीय इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम शाही के बेटे शुभ राजपूत के आवेदन फार्म में दर्ज बीएसएनएल के मोबाइल नंबर में भी कथित फोन आया है। फोन में कहा गया कि शुभ के नंबर कम आए हैं और खाते में तीस हजार डाल दें तो एडमिशन हो जाएगा।
वहीं इस मामले पर सैनिक स्कूल की प्रधानाचार्य कर्नल स्मिता मिश्रा ने कहा कि इस तरह के झांसे में न आएं। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल फरवरी के पहले सप्ताह में आएगा। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)