UKSSSC के अध्यक्ष ने दिया त्यागपत्र, परीक्षाओं में गड़बड़ी की नैतिक जिम्मेदारी ली, चल रही है STF जांच
5 August. 2022. Dehradun. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने कहा कि आयोग में पिछले महीने और पहले भी परीक्षा में धांधली के मामले सामने आए, जिसकी वह नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं।
भर्ती परीक्षा में धांधली के चलते चेयरमैन एस राजू ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है। 2016 से चेयरमैन के पद पर तैनात थे एस राजू। भर्ती में हुए घोटाले के बाद एसटीएफ की ओर से चल रही धरपकड के बाद एस राजू ने इस्तीफा दिया है। सीएम धामी ने मामले में जांच के आदेश दिए थे। एक दर्जन से ज्यादा लोगो को STF ने अभी तक गिरफ्तार किया है, इसमें कई नेताओं की भी संलिप्तता बताई जा रही है!
आपको बता दें कि हाल ही में आयोग द्वारा कराई गई एक परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया है, जिसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से जांच चल रही है और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है!
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)