दून मेडिकल कॉलेज की छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा युवक, पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उतारा
30 August. 2024. Dehradun. दून मेडिकल कॉलेज के OT इमरजेंसी भवन के चौथे तल पर एक युवक चढ़ गया जो कूदने की धमकी देता रहा, महत्वपूर्ण बात यह है कि युवक के कुछ इलाज संबंधी कागजात और एक मोबाइल गायब हुआ था, जिससे वह नाराज था, शिकायत करता रहा लेकिन सुनने वाला एक ना मिला।
घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड व बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजा गया, लेकिन युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ और बार-बार कूदने की धमकी देता रहा। दून मेडिकल कॉलेज की छत पर चढ़कर हंगामा करने वाले शख्स को 2 घंटे के ड्रामे के बाद आखिरकार पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर छत की बालकनी से नीचे उतार दिया।
हंगामा करने वाला युवक लखीमपुर का रहने वाला है और यहां घूमने के लिए आया था, अस्पताल में किसी ने उसका मोबाइल चुरा लिया था, जिसके बाद उसने जमकर हंगामा किया। फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी काउंसलिंग की जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)