Uttarakhand यात्री ज्यादा हिलते तो वाहन सीधे नदी में जाता, सोचिए अंदर बैठे लोगों पर क्या बीती होगी
31 July. 2023. Uttarkashi. यह किसी फिल्म के स्टंट की तस्वीरें नहीं है, यह हकीकत की तस्वीरें हैं, जब यात्रियों को लेकर जा रहा एक मैक्स वाहन सड़क के किनारे पूरी तरह से लटक गया। सड़क के नीचे तेज रफ्तार में नदी बह रही थी, इन तस्वीरों को देखकर आप सिहर जाएंगे तो जरा सोचिए इस वाहन के अंदर बैठे यात्रियों का क्या हुआ होगा।
यह तस्वीरें रविवार शाम की हैं, जब गंगोत्री हाईवे में तेखला के पास एक मैक्स वाहन सड़क किनारे बने पैराफिट से टकराकर नीचे की ओर लटक गया। इस वाहन में 6 यात्री सवार थे, वाहन उत्तरकाशी से असी गंगा घाटी के गजौली भंकोली के लिए रवाना हुआ था। वाहन के पिछले हिस्से में सीमेंट की बोरियां रखी हुई थी।
वाहन के पिछले हिस्से में सीमेंट की बोरियां रखे होने और सड़क के किनारे पैराफिट बने होने के कारण वाहन नियंत्रण खो जाने के बाद भी नीचे बह रही भागीरथी नदी में नहीं गिरा और सड़क के किनारे ही लटक गया। जैसे ही वाहन लटका तो इसके अंदर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्री अगर वाहन के अंदर ज्यादा हिलते तो वाहन के नदी में गिरने का डर था, ऐसे में यात्रियों की दहशत और बढ़ गई।
तभी वहां से गुजर रहे कुछ वाहनों ने रुककर इन यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त मैक्स वाहन के पिछले हिस्से से बाहर निकाला, तब जाकर यात्रियों की जान में जान आई। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन मंगाई और क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को दुर्घटना स्थल से बाहर निकाला।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)