विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी शीतकाल में पर्यटकों के लिए बंद, इस बार सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचे
31 Oct. 2022. Chamoli. विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी शीतकाल के लिए पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है, इस बार फूलों की घाटी में आने वाले पर्यटकों ने रिकॉर्ड बनाया, यहां 20,827 पर्यटक पहुंचे, इनमें 280 विदेशी पर्यटक भी शामिल थे।
इस बार फूलों की घाटी में पर्यटन से वन विभाग को भी अच्छी कमाई हुई, वन विभाग ने यहां 34 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई की, आपको बता दें कि चमोली जिले के उच्च हिमालई इलाके में स्थित फूलों की घाटी एक बड़े क्षेत्र में फैला हुआ इलाका है, जहां दुनिया के सबसे ज्यादा किस्म के फूल जुलाई से अक्टूबर के बीच खिलते हैं।
यहां ब्रह्मकमल, पोटोटीला, फैन कमल जैसे दुर्लभ फूल भी खिलते हैं, वही यहां तितलियों के साथ-साथ कस्तूरी मृग और हिम तेंदुए जैसे जानवर भी पाए जाते हैं। फूलों की घाटी को शीतकाल के लिए बंद कर दिया गया है, शीतकाल में यह इलाका बर्फ से पूरी तरह से ढक जाता है, इसके बाद अप्रैल-मई से यहां नए फूल लगने शुरू हो जाते हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)