Pithoragarh News बेरीनाग महाविद्यालय में कन्या भ्रूण हत्या से संबंधित कार्यशाला का हुआ आयोजन
1 Feb. 2024. Berinag. आज दिनाक 01.02.2024 को राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग द्वारा पी सी पी एन डी टी कार्यक्रम के अंतर्गत जनजागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की मुख्य वक्ता डॉ मनीषा सामंत द्वारा सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को पी सी पी एन डी टी अधिनियम 1994 के प्रति जागरूक किया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविधालय के प्राचार्य डॉ डी पी भट्ट द्वारा सभी विद्यार्थियों को कन्या भ्रूण हत्या के दुष्प्रभाव के विषय में जानकारी दी, सेज संस्था के अध्यक्ष श्री रत्नाकर पांडे द्वारा कन्या भ्रूण हत्या को लेकर अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने का आवाहन किया ,कार्यक्रम के अंत में वरिष्ट प्राध्यापक डॉ जे एन पंत द्वारा सभी का धन्यवाद प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कंचन भंडारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महाविधालय के प्राचार्य प्रो डी पी भट्ट , डॉ एम एस कुटियाल, डॉ डी एस खाती, डॉ बी एस बिष्ट , डॉ योगेश जोशी, डॉ ममता जोशी, श्रीमती रश्मि पंत, डॉ बबिता गुंजियाल, मनोज कुमार सहित समस्त कर्मचारी वर्ग एवं बीएड विभाग की छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यशाला को सम्पादित करने में महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग तथा जंतु विज्ञान विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यशाला में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें अशोक, कमला एवं नेहा पंत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)