पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड को मिला ये बड़ा अवार्ड, पढ़िए कहां ?
उत्तराखंड के लिए ये खबर उत्तराखंड के लोगों का सिर गर्व से उँचा करने वाली है। दरअसल, नई दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु की मौजूगदी में उत्तराखंड को ‘सस्टेनेबल एंड रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म’ के लिए ग्लोबल स्टार अवार्ड दिया गया। राज्य को इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने खुशी जाहिर करते हुए राज्य के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह राज्य के लोगों के पर्यावरण प्रेम का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक-संरक्षण, कुशल अपशिष्ट प्रबंधन तथा इको-टूरिज्म के प्रोत्साहन के चलते ये पुरस्कार मिला है। इससे आने वाले वक्त में लोगों को स्वस्थ पर्यावरण उपलब्ध कराया जा सकता है।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि ये पुरस्कार मिलने से राज्य के पर्यटन को देश विदेश में अलग पहचान मिलेगी और ज्यादा पर्यटक यहां आएंगे। दिल्ली के होटल ली मेरिडियन में विभिन्न श्रेणियों के लिए ‘ग्लोबल स्टार अवार्ड्स’ प्रदान किए गए। केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग एवं नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुमन बिल्ला द्वारा उत्तराखंड राज्य की संयुक्त निदेशक, पर्यटन पूनम चंद को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि ऐसे अवार्ड्स मिलने से देश-विदेश में राज्य का नाम ऊंचा होता है।
Yudhishthir, Mirror News
( हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें)
( अपने आर्टिकल और विचार हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर मेल करें)