Skip to Content

कर्फ्यू के बीच हल्द्वानी में UKSSSC भर्ती परीक्षा को लेकर आया अपडेट, जिला प्रशासन ने भी साफ की स्थिति

कर्फ्यू के बीच हल्द्वानी में UKSSSC भर्ती परीक्षा को लेकर आया अपडेट, जिला प्रशासन ने भी साफ की स्थिति

Closed
by February 10, 2024 News

10 Feb. 2024. Haldwani. हल्द्वानी में जहां अतिक्रमण हटाने को लेकर हुई हिंसा के बाद कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है वहीं देहरादून और हल्द्वानी में 11 फरवरी को सवेरे 11:00 बजे से दोपहर 1:00 तक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी और रेशम विभाग के अधिदर्शक, प्रदर्शक और निरीक्षक पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में कर्फ्यू को देखते हुए संशय बना हुआ है। इस सिलसिले में अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से स्थिति साफ की गई है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि उक्त परीक्षा निर्धारित तिथि, समय और पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों में ही आयोजित की जाएगी। वहीं जिला प्रशासन ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ही कर्फ्यू पास होगा।

हल्द्वानी के 09 परीक्षा केंद्र में होगी परीक्षा। 11 फरवरी को सुबह 11 बजे से 01 बजे तक जिला नैनीताल के हल्द्वानी में 09 परीक्षा केंद्र में पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन शाखा) अधिदर्शक/प्रदर्शक, निरीक्षक (रेशम) के पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जायेगी। कुल 09 परीक्षा केंद्र में 4565 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

इस आशय की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी परीक्षा फिंचा राम चौहान ने बताया कि हल्द्वानी में कर्फ्यू और धारा 144 लागू होने के कारण परीक्षा केंद्रों में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के माध्यम से आवागमन को सुविधा रहेगी। यही प्रवेशपत्र उनका कर्फ्यू पास भी होगा जिसे दिखाने पर उन्हें परीक्षा केंद्र तक जाने में सुविधा मिलेगी।

उन्होने सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि परीक्षा निर्धारित तिथि, समय और पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में ही आयोजित की जायेगी। परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। प्रवेश पत्र ही कर्फ्यू के दौरान आवगमन पास के रूप में मान्य होगा। उन्होंने कहा अभ्यार्थियों अपने साथ एक से ज्यादा सदस्य न लाये, किसी भी असुविधा/परेशानी हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट मो0 9520581108 एवं 9411181108 नम्बर पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media