पत्नी ने मुख्यमंत्री धामी को वीडियो कॉल पर देखकर तोड़ा व्रत, करवा चौथ की तस्वीर हुई वायरल
2 Nov. 2023. Dehradun. बुधवार को देशभर में करवा चौथ का पर्व मनाया गया, इस मौके पर पत्नियों ने दिनभर व्रत रखकर शाम को अपने पति का दीदार कर अपने व्रत को तोड़ा। वहीं उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए निवेशक जुटाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुजरात में थे, ऐसे में देहरादून में मौजूद उनकी पत्नी ने वीडियो कॉल के जरिए अपना करवा चौथ का व्रत खोला, यह तस्वीर वायरल हो गई है। आगे देखिए तस्वीर….
एक तस्वीर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी सज धज कर पूजा का सामान और छलनी लेकर अपने व्रत को तोड़ने की तैयारी कर रही हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बेटे ने फोन पकड़ा हुआ है जिसमें मुख्यमंत्री गुजरात से वीडियो कॉल के जरिए जुड़े हुए थे और उनकी पत्नी गीता धामी ने छलनी के जरिए फोन में मुख्यमंत्री का दीदार कर अपना व्रत तोड़ा।
दरअसल करवा चौथ के पर्व में पत्नियां अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और शाम को छलनी के जरिए चांद और अपने पति का दीदार कर अपना व्रत तोड़ती हैं और पूजा करती हैं।
गुजरात दौरे पर हैं मुख्यमंत्री धामी
उत्तराखण्ड में आगामी 8-9 दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अहमदाबाद में आयोजित रोड शो में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न उद्योग समूहों के साथ बैठक करते हुए सभी निवेशकों को समिट के लिए आमंत्रित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में उद्योगों के विकास के लिए सरकार द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे हैं। उद्योग जगत से जुड़े लोगों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए 30 नई नीतियां बनाई गई हैं। कई नीतियों को और सरल बनाया गया है। उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान भी जो सुझाव प्राप्त हो रहे हैं, उन सभी पर अमल किया जा रहा है। राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है। इसको और प्रभावी बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को बने 23 साल हो गये हैं, उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा उत्त्राखण्ड को विशेष औद्योगिक पैकेज दिया गया। इसके बाद उत्तराखण्ड में औद्योगिक निवेश तेजी से बढ़ा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में निवेश के लिए अपार संभावनाएं हैं। राज्य में 06 हजार एकड़ का लैण्ड बैंक बनाया गया है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश करने वालों के लिए और प्रोत्साहन दिया जायेगा। उत्तराखण्ड का प्राकृतिक सौन्दर्य और बेहतर मानव संसाधन निवेशकों को उत्तराखण्ड आने के लिए आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में ईकोलॉजी और ईकोनॉमी में संतुलन बनाते हुए कार्य किये जा रहे हैं। उत्तराखण्ड कर्मभूमि बनाने के लिए अच्छा डेस्टिनेशन है। राज्य में हवाई, रेल, रोड और रोपवे कनेक्टिविटी के साथ तेजी से विस्तार हो रहा है। उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा में इस वर्ष अभी तक 52 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। कुमांऊ मण्डल में मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के तहत तेजी से कार्य किये जा रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)