Uttarakhand चालीस साल पहले स्वीकृत हुई सड़क जब बनकर पूरी हुई, तो गांव वाले खुशी से झूम उठे
29 August. 2023. Uttarkashi. कहते हैं कि सड़क गांव की उन्नति का मेन आधार होती है पर गांव वालों को जिस सड़क के लिए 40 साल तक इन्तजार किया और कोर्ट के आदेश के बाद आज इस सड़क का उद्घाटन के लिए जब ठेकेदार जेसीबी लेकर पहुंचे तो गांव वाले खुशी के मारे झूम उठे!
ये जो महिलाएं पुरुष जो ढोल नगाड़ों के साथ नाच रहे हैं, यह कोई त्यौहार नहीं बल्कि गांव में 40 साल के इन्तजार के बाद सड़क के उद्घाटन के अवसर का है! आपको बता दें कि 40 साल पहले ग्राम सभा हीना के लिए रोड स्वीकृत हुई थी पर कई सालों तक फोरेस्ट की आपत्ति के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पाया।
फिर ग्रामीणों ने हाई कोर्ट में रिट दाखिल कर के कोर्ट के संज्ञान में ये मामला लाये ओर कोर्ट के आदेश के बाद आज इस रोड का उद्घाटन हुआ। लगभग 1500 की आबादी वाले ग्राम हीना आलू-टमाटर प्याज के लिए फेमस है पर सड़क न होने से कारण यहां की फसल बाजार तक पहूंचने में बड़ी दिक्कत आती थी, साथ ही गांव के बच्चों को स्कूल जाने के लिए तीन किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता था।
पर आज सड़क के उद्घाटन के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है, ग्रामीणों का कहना है सरकार ने जब उनकी नहीं सुनी तो कोर्ट ने उन्हें सड़क की सौगात दी है, इस मौके पर ग्रामीणों की आंखों में खुशी के आंसू झलक रहे थे, ऐसा लग रहा था कि इस गांव में होली दीवाली आज ही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)